व्यापार
11-Sep-2025
...


- बुधवार को रुपया चार पैसे की मजबूती के साथ 88.11 पर बंद हुआ था मुंबई (ईएमएस)। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पांच पैसे कमजोर होकर 88.16 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। कारोबार की शुरुआत 88.11 पर हुई, लेकिन जल्द ही यह गिरकर 88.16 पर कारोबार करने लगा। बुधवार को रुपया चार पैसे की मजबूती के साथ 88.11 पर बंद हुआ था। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर पुनः बातचीत की उम्मीदें रुपये को सीमित दायरे में बनाए हुए हैं। निकट भविष्य में रुपया 87.50 से 88.40 के बीच रह सकता है। हालांकि, अमेरिकी डॉलर की वैश्विक मजबूती भी रुपये पर दबाव बना रही है। डॉलर सूचकांक, जो छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की स्थिति दर्शाता है, 0.05 प्रतिशत बढ़कर 97.82 पर पहुंच गया है। निवेशकों की निगाहें अब भारत-अमेरिका वार्ता के नतीजों पर टिकी हैं। सतीश मोरे/11‎सितंबर ---