मुंबई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को हल्की बढ़त के साथ ही बंद हुआ। बाजार में ये तेजी दुनिया भर के बाजारों मिले-जुले संकेतों के बाद भी बैंकिंग और उर्जा शेयरों में खरीदारी हावी होने से आई है। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 123.58 अंक बढ़कर 548.73 जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 32.40 अंक ऊपर आकर 25,005.50 पर बंद हुआ। निफ्टी पीएसयू बैंक 0.74 फीसदी और निफ्टी एनर्जी 0.88 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। निफ्टी फार्मा 0.46 फीसदी , निफ्टी मीडिया 1.02 फीसदी , निफ्टी पीएसई 0.98 फीसदी और निफ्टी मेटल 0.34 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। वहीं वाहन और आईटी शेयरों से भी बाजार पर दबाव बना। निफ्टी ऑटो 0.33 फीसदी और निफ्टी आईटी 0.50 फीसदी बढ़कर बंद हुए। आज लार्जकैप के साथ ही मिडकैप शेयरों भी उछला रहा। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 44 अंक बढ़कर 58,043.55 बंद हुआ। हालांकि, निफ्टी स्मॉलकैप 17,875.20 पर करीब सपाट रहा।। सेंसेक्स पैक में एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, भारती एयरटेल, इटरनल (जोमैटो), सन फार्मा, एसबीआई, एशियन पेंट्स, टीसीएस, आईटीसी, अदाणी पोर्ट्स, टीसीएस और आईटीसी के शेयर लाभ में रहे। वहीं इन्फोसिस, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचयूएल, बीईएल, ट्रेंट और टाटा मोटर्स के शेयरों में गिरावट रही। इससे पहले आज सुबह बीएसई सेंसेक्स 200 से अधिक अंकों की गिरावट के साथ 81,217.30 पर खुला, लेकिन खुलने के बाद यह 135.96 अंक की बढ़त लेकर 81,561.11 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी50 भी 24,945 पर खुला और जल्द ही 23.15 अंकों की तेजी के साथ 24,996 पर पहुंच गया। बाजार में सुधार की एक बड़ी वजह भारत और अमेरिका के बीच फिर से शुरू हुई व्यापार वार्ता रही। वहीं एशियाई बाजार में मिलाजुला रुख देखने को मिला। निवेशक चीन के अगस्त महीने के महंगाई आंकड़ों का आकलन कर रहे थे। चीन मेनलैंड का सीएसआई 300 इंडेक्स 0.13 फीसदी बढ़ा। जबकि हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स 1 फीसदी गिर गया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.57 फीसदी बढ़ा जबकि जापान का निक्केई इंडेक्स 0.61 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। अमेरिकी बाजार- अमेरिकी बाजारों में एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.3 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ जबकि डॉव जोन्स में 0.48 फीसदी की गिरावट रही। गिरजा/ईएमएस 11 सितंबर 2025