राज्य
11-Sep-2025
...


-सरकार की छवि संवारने की जिम्मेदारी भोपाल (ईएमएस) । मप्र सरकार ने 2010 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दीपक कुमार सक्सेना को जनसंपर्क आयुक्त के पद पर नियुक्त किया है। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद उन्होंने नई जिम्मेदारी संभाल ली है। सक्सेना ने गुरुवार को जनसंपर्क संचालनालय में अधिकारियों से बैठक में विभागीय गतिविधियों की जानकारी ली। सक्सेना इससे पहले जबलपुर के कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट के रूप में कार्यरत थे, जहां उनकी प्रशासनिक सख्ती और पारदर्शिता की नीति ने उन्हें एक सक्रिय अधिकारी के रूप में पहचान दिलाई। दीपक सक्सेना का जन्म 29 दिसंबर 1967 को हुआ था। राज्य सेवा से आईएएस बनने के बाद उन्होंने अपने पूरे प्रशासनिक करियर में जवाबदेही, पारदर्शिता और जन समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता को प्राथमिकता दी है। जबलपुर में कार्यकाल के दौरान उन्होंने शिक्षा माफिया, राशन वितरण में गड़बडिय़ों और अन्य अनियमितताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की, जिससे उनकी छवि एक निष्पक्ष और निडर अधिकारी की बनी। जनसंपर्क आयुक्त के रूप में उनकी प्राथमिकता विभाग की कार्यप्रणाली को मजबूत करना, सरकारी योजनाओं और सूचनाओं को आम नागरिकों तक प्रभावी ढंग से पहुंचाना और विभागीय अधिकारियों को लोकहित के लिए प्रेरित करना होगा। माना जा रहा है कि उनकी नियुक्ति से सरकार और जनता के बीच संवाद और अधिक पारदर्शी और प्रभावशाली होगा। राज्य सरकार की इस नियुक्ति को जन सूचना, मीडिया समन्वय और सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार को नई दिशा देने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। दीपक सक्सेना की सक्रियता और प्रशासनिक अनुभव से जनसंपर्क विभाग को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। सीएम से मिले सक्सेना मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हालिया प्रशासनिक फेरबदल सूची में जबलपुर के कलेक्टर रहे 2010 बैच के आईएएस अधिकारी दीपक कुमार सक्सेना को अब आयुक्त जनसंपर्क, भोपाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस पद को सरकार और जनता के बीच संवाद का सेतु माना जाता है और इसे मुख्यमंत्री का भरोसेमंद दायित्व भी समझा जाता है। गुरुवार को नवागत आयुक्त दीपक सक्सेना ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में सौजन्य भेंट की। उन्होंने कार्यभार भी ग्रहण कर लिया।