-नगर निगम ने लगाया 10 हजार रूपये का जुर्माना जबलपुर, (ईएमएस)। नगर निगम द्वारा लगातार स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता अभियान चलाने के साथ-साथ होटलों और अन्य प्रतिष्ठानों में भी साफ-सफाई की स्थितियों का जायजा लिया जा रहा है। आज नगर निगम के स्वास्थ्य और खाद्य विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से होटलों के जॉंच अभियान चलाया गया। जहॉं पर गंगा नगर गढ़ा स्थित प्रसिद्ध मिष्ठान भंडार बीकानेर स्वीट में गंदगी पायी गयी। जिसके कारण टीम के सदस्यों ने दुकान संचालक पर 10 हजार रूपये का जुर्माना लगाया है। कार्रवाई के संबंध में मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षण संतोष माहोर ने जानकारी देते हुए बताया कि गंगा नगर स्थित प्रसिद्ध मिष्ठान भंडार बीकानेर स्वीट के कारखाने के अंदर अत्यंत गंदगी, मिठाइयों में मरे कीड़े पाए जाने एवं कारखाने से निकलने वाला गंदा पानी नाली में बहाया जा रहा था, जिस पर प्रतिष्ठान संचालक के विरुद्ध नगर निगम एवं खाद्य विभाग द्वारा चालानी कार्यवाही करते हुए 10 हजार रूपये का जुर्माना लगाया। कार्यवाही के दौरान स्वास्थ्य निरीक्षक राम कोरी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती सारिका दीक्षित, सुपरवाइजर मनोहर, मोजेस, संतोष उपस्थित रहे।