राज्य
11-Sep-2025
...


कहा- पीला मोजेक से हुए नुकसान का होगा सर्वे शाजापुर (ईएमएस) ।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को शाजापुर जिले के पोलायकलां हेलीपैड से सीधे ग्राम खड़ी पहुंचकर किसानों से मुलाकात की। उन्होंने खेतों में जाकर सोयाबीन और मूंगफली की फसल देखी और किसानों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ है और पीला मोजेक से हुए फसल के नुकसान का सर्वे कराकर मुआवजा दिया जाएगा। सीएम ने खेत में लगी सोयाबीन और मूंगफली की फसल को देखा और वहीं पर किसानों से बातचीत की। उन्होंने मूंगफली का स्वाद भी लिया। मुख्यमंत्री ने किसान संघ के पदाधिकारियों से भी मुलाकात की, जिन्होंने उन्हें बताया कि पीला मोजेक बीमारी के कारण सोयाबीन की फसल बड़े पैमाने पर नष्ट हो रही है। मीडिया से बात करते हुए सीएम ने बताया कि शाजापुर जिले में अल्प वर्षा और पीला मोजेक बीमारी के कारण फसलों को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुछ जिलों में ज़्यादा बारिश हुई है, जबकि शाजापुर में सबसे कम बारिश हुई है। उन्होंने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि वे तुरंत फसल के नुकसान का आकलन करें और किसानों की मदद करें। सीएम ने आश्वासन दिया कि जिन किसानों को अभी तक बीमा राशि नहीं मिली है, उन्हें जल्द से जल्द यह राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दोबारा सर्वे कराकर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी प्रभावित किसान छूटे नहीं। शाजापुर में लाएंगे नर्मदा का पानी किसानों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार किसानों के हित में हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना के साथ मिलकर किसानों की समस्याओं को सुना। सीएम ने कहा कि नर्मदा का पानी शाजापुर जिले में लाया जाएगा और पार्वती-कालीसिंध-चंबल योजना से हर गांव में सिंचाई का पानी पहुंचेगा। उन्होंने कामधेनु योजना के बारे में भी बताया, जिसके तहत 25 गायों को पालने पर 40 लाख रूपए की योजना में से 10 लाख रूपए की सब्सिडी सरकार देगी। इसके अलावा गोशालाओं को प्रति गाय 40 रूपए प्रति दिन की सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह किसानों के आंसू पोंछने आए हैं और खुद भी एक किसान परिवार से आते हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल कांग्रेस को किसानों की समस्याओं की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि 17 तारीख को प्रधानमंत्री भी आ रहे हैं, जिससे कपास को बढ़ावा देने के लिए एक नया पीएम मित्रा पार्क बनाया जाएगा, ताकि किसानों को उनकी फसल का सही दाम मिल सके। उन्होंने 2700 रूपए प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूं खरीदने का भी वादा किया। कांग्रेस ने कभी आंदोलन नहीं किया वहीं सीएम ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा- कांग्रेस के लोगों को मालूम नहीं है कि सोयाबीन जमीन के अंदर लगेगा कि ऊपर लगेगा। ये कहते हैं कि हम आंदोलन करेंगे। मैं कहता हूं तुम आंदोलन क्या करोगे। तुमने कभी जीवन में आंदोलन ही नहीं करे। आंदोलन तो हमने करे थे। कांग्रेस के नेताओं ने कुत्ते पाले। उनके घर में क्या है कुत्ते हैं। अपन तो गाय पालने वाले हैं। बताओ 33 करोड़ देवी-देवताओं का जिसमें वास हो, वह गाय छोडक़र कांग्रेस के लोग बड़े-बड़े कुत्ते पाल रहे। उनको कुत्ते मुबारक, अपन तो गाय माता वाले हैं।