खेल
12-Sep-2025
...


चेन्नई (ईएमएस)। अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच ) के अनुसार जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप चेन्नई और मदुरै में 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक खेला जाएंगा। इसमें 28 नवंबर को जर्मनी और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच खेला जाएगा। मेजबान भारतीय टीम अपना पहला मैच 28 नवंबर को ही चिली के खिलाफ खेलेगी। उसके बाद उसे 29 नंवबर को पाकिस्तान से खेलना है। भारतीय टीम अपना अंतिम लीग मैच 2 दिसंबर को मदुरै में स्विट्जरलैंड से खेलेगी। पहली बार हो रहे इस विश्व कप में दुनिया भर की 24 टीमें भाग लेंगी। इसमें छह टीमों को चार-चार के छह समूहों में विभाजित किया गया था और भारत को ग्रुप-बी में पाकिस्तान, चिली और स्विट्जरलैंड के साथ रखा गया था। एफआईएच अध्यक्ष तैय्यब इकराम ने कहा कि जूनियर विश्व कप का शुभारंभ इस प्रतिष्ठित आयोजन की हमारी यात्रा में एक और रोमांचक बनाता है। एफआईएच के इतिहास में पहली बार, जूनियर विश्व कप में 24 टीमें शामिल रहेंगी। इससे उभरती हुई प्रतिभाओं को आगे आने की प्रेरणा मिलेगी। यह न केवल हॉकी के वैश्विक विकास और समावेशिता को बताता है, बल्कि उभरते हॉकी देशों को शीर्ष स्थापित टीमों के साथ प्रतिस्पर्धा करने का अवसर भी प्रदान करता है। टूर्नामेंट में पाकिस्तान को भी शामिल किया गया है हालांकि अभी तक पाक हॉकी संघ ने इसमें भाग लेने की पुष्टि नहीं की है। इसमें भाग लेने वाली टीमें इस प्रकार हैं : पूल ए : जर्मनी, दक्षिण अफ्रीका, कनाडा, आयरलैंड पूल बी : भारत, पाकिस्तान, चिली, स्विट्जरलैंड पूल सी : अर्जेंटीना, न्यूज़ीलैंड, जापान, चीन पूल डी : स्पेन, बेल्जियम, मिस्र, नामीबिया पूल ई : नीदरलैंड, मलेशिया, इंग्लैंड, ऑस्ट्रिया पूल एफ: फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, कोरिया, बांग्लादेश। गिरजा/ईएमएस 12 सितंबर 2025