खेल
12-Sep-2025
...


लाहौर (ईएमएस)। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने कहा है कि एशिया कप में रविवार के बीच होने वाले मुकाबले में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है। राशिद के अनुसार भारतीय टीम काफी मजबूत है जिससे उसके जीतने की अधिक संभावना है हालांकि पाक को भी कमजोर समझना भूल होगी। भारतीय टीम ने अपने पहले ही मुकबले में युएई के खिलाफ आसानी से जीत दर्ज की है। लतीफ ने कहा, भारतीय टीम काफी अच्छी है और यूएई के खिलाफ मुकाबले में से साफ हो गया। उसके पास जसप्रीत बुमराह के अलावा , कुलदीप यादव, अक्षर पटेल जैसे अच्छे गेंदबाज जबकि हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे जैसे अच्छे ऑलराउंडर भी हैं। उनके पास 5 बल्लेबाज और पांच गेंदबाज हैं जिससे टीम का संजोजन बेहतर होता है। साथ ही कहा कि यह भारत और पाकिस्तान के लिए बदलाव का दौर है। दोनो ही टीमें युवाओं से भरी हैं। उन्होंने कहा, दोनों देशों के बीच मैच में जीत के लिए काफी दबाव होगा। इस पूर्व कप्तान ने भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव, उप-कप्तान शुभमन गिल, सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन सहित अन्य बल्लेबाजों के स्ट्राइक रेट की तारीफ की और साथ ही भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की सटीकता की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान जीत जाए, लेकिन अगर कौशल के आधार पर विश्लेषण किया जाए, तो भारतीय टीम जीत की अधिकारी है। भारतीय टीम में जगह के लिए प्रतिस्पर्धा इतनी कड़ी है कि असाधारण प्रदर्शन करने के बावजूद श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, यशस्वी जायसवाल, रवि बिश्नोई और ईशान किशन जैसे खिलाड़ी टीम से बाहर हैं जबकि पाक के पास इस प्रकार की प्रतिभाएं नहीं हैं। लतीफ को उम्मीद है कि पाकिस्तान के बल्लेबाज इस बड़े मुकाबले में भारत के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा, पाकिस्तान ने अपनी टीम में आक्रामक खिलाड़ी चुने हैं। साहिबजादा फरहान, जो पहली गेंद से ही आक्रामकता दिखाते हैं, और मोहम्मद नवाज पहली बार भारत के खिलाफ खेलेंगे। अगर हमें बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच मिलती है, तो फखर जमान और सैम अयूब अच्छी पारियां खेल सकते हैं और हम अच्छा स्कोर बना सकते हैं। गिरजा/ईएमएस 12 सितंबर 2025