कन्नूर,(ईएमएस)। केरल के कन्नूर जिले में पय्यवूर ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित पय्यवूर मंगलम सामूहिक विवाह पहल में एक अनोखी स्थिति देखने को मिली है। दरअसल इस पहल का उद्देश्य उन लोगों को शादी करने का मौका देना है, जिन्हें आर्थिक या अन्य कारणों से परेशानी आ रही थी। कार्यक्रम के लिए जब पंजीकरण शुरू किए गए, तब पुरुषों की संख्या 3000 तक पहुँच गई, जबकि महिलाओं ने सिर्फ 200 आवेदन किए। इसके बाद पंचायत को पुरुषों के पंजीकरण को अस्थायी रूप से रोकना पड़ा। इस पहल का मकसद उन पुरुषों और महिलाओं की शादी करवाना था, जिनकी वित्तीय कारणों या अन्य किन्हीं वजहों से शादी में समस्या हो रही थी। पंचायत के अधिकारियों का कहना है कि इस पहल से न केवल विवाह की प्रक्रिया सरल होगी, बल्कि लोगों को सुविधा होगी। सामूहिक विवाह में शादी करने वालों को पंचायत द्वारा जारी किए गए फॉर्म को भरकर आवेदन करना होता है। आवेदन फॉर्म सोशल मीडिया के माध्यम से भी जारी किया गया है। महिलाओं के आवेदन सिंगल्स विमेंस वेलफेयर एसोसिएशन के माध्यम से लिए जा रहे हैं। पय्यवूर पंचायत अध्यक्ष साजू जेवियर ने कहा कि यह सामूहिक विवाह समारोह अक्टूबर में होगा। पंचायत आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी कर रही है। सामूहिक विवाह की यह पहल महत्वपूर्ण है। बदलते समय में जहां युवकों और युवतियों की शादी में वित्तीय बाधाएं और सामाजिक दबाव बढ़ते जा रहे हैं, इसतरह के कार्यक्रम से उन्हें राहत और सहयोग मिलता है। आशीष दुबे / 12 सिंतबर 2025