क्षेत्रीय
13-Sep-2025
...


भव्य दुर्गा पूजा उत्सव की तैयारियाँ शुरू कोरबा (ईएमएस) श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा एवं दशहरा उत्सव समिति, पुराना बस स्टैंड के द्वारा इस वर्ष भी भव्य दुर्गा पूजा उत्सव की तैयारियाँ जोरों पर हैं। पुराना बस स्टैंड परिसर में माता दुर्गा की प्रतिमा विराजित कर आकर्षक पंडाल तैयार कराया जा रहा है। इस बार का पंडाल त्रिदेव थीम पर आधारित होगा, जिसकी भव्यता पूरे जिले में विशेष आकर्षण का केंद्र बनेगी। कोलकाता से आए 25 कुशल कारीगर पंडाल निर्माण में जुटे हुए हैं। आयोजन समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र वासन, सचिव प्रवीण पांडे सहित उपाध्यक्ष व सदस्य सक्रिय रूप से व्यवस्था देख रहे हैं। संरक्षक गोपाल अग्रवाल, राकेश अग्रवाल व सुरेंद्र लांबा के मार्गदर्शन में आयोजन को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सचिव प्रवीण पांडे ने बताया कि नवरात्र की षष्ठी तिथि 28 सितंबर से माता की पूजा-अर्चना प्रारंभ होगी। 13 सितंबर / मित्तल