गुना (ईएमएस) । जिले में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत गुना कोतवाली पुलिस ने बीती रात एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गश्त के दौरान एक तस्कर को 2.661 किलो अवैध गांजा सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 50 हजार रुपये बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नजूल कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर के पास एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर बेचने की फिराक में घूम रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक सी.पी.एस. चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर संदिग्ध को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम लाल सिंह गुर्जर (50), निवासी गुलाबगंज आरोन बताया। उसकी तलाशी लेने पर बैग से 2.661 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने गांजा को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ अपराध क्रमांक 516/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी लंबे समय से नशे के कारोबार में सक्रिय था और पुलिस उसकी अन्य गतिविधियों की भी जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के निर्देशन, एएसपी मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन और सीएसपी प्रियंका मिश्रा के पर्यवेक्षण में की गई इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक सी.पी.एस. चौहान, उपनिरीक्षक रुहिल शर्मा, आरक्षक दीपेश रावत और आरक्षक मनोज रघुवंशी की विशेष भूमिका रही। सीताराम नाटानी, ईएमएस