क्षेत्रीय
15-Sep-2025
...


शहडोल (ईएमएस)। कलेक्टर डॉ केदार सिंह के मोबाइल में चलने वाला वाट्सअप अकाउंड हैक हो गया है। अब उन्होंने ने अपने व्हाट्सएप नंबर 9425102510 से आने वाले मैसेजों का रिप्लाई न करने के आदेश सभी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को जारी किए हैं। जनसंपर्क विभाग ने भी इसकी पुष्टि की है,हालांकि साइबर के पास अभी मामले की कोई भी जानकारी नहीं है। कुछ लोगों के पास व्हाट्सएप में कलेक्टर के नंबर से एक मैसेज गया है,जिसमें ओटीपी मांग की जा रही है, जिनके पास यह मैसेज व्हाट्सएप से कलेक्टर के नंबर से गया है,उनके मोबाइल पर एक 6 अंकों का ओटीपी आया है। एक कर्मचारी ने कलेक्टर के व्हाट्सएप से आए मैसेज पर गौर किया और अपने मोबाइल पर आई ओटीपी को देखा, इसके बाद मामला शहडोल कलेक्टर की जानकारी में आया ,और उन्होंने अब जनसंपर्क विभाग से एक सोशल मीडिया पर मैसेज डलवा कर लोगों को अलर्ट रहने की हिदायत दी है। जन संपर्क अधिकारी गजेंद्र द्विवेदी ने पुष्टि करते हुए बताया कि शहडोल कलेक्टर डॉ केदार सिंह के मोबाइल में चलने वाले व्हाट्सएप नंबर 9425102510 से अधिकारी कर्मचारियों को एक मैसेज भेजा जा रहा है।और उनसे 6 अंकों की ओटीपी की मांग की जा रही है। जो शहडोल कलेक्टर केदार सिंह के द्वारा नहीं भेजा गया है, व्हाट्सएप हैक कर हैकर इसे भेज रहा है।शहडोल कलेक्टर ने सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि कोई भी जानकारी मेरे इस नंबर 9425102510 से आए वाट्सअप पर ना दे। क्योंकि इस नंबर पर चलने वाले व्हाट्सएप को हैकर ने हैक कर लिया है।कुछ स्क्रीनशॉट भी आए मैसेजों का जनसंपर्क विभाग ने जारी किया है,जिसमें ओटीपी मांगे गए हैं। ईएमएस/15/09/2025