जांच के आश्वासन पर ग्रामीणों को राहत कांकेर(ईएमएस)। कोयलीबेड़ा विकासखंड के पानीडोबीर–गुंदुल मार्ग पर गुंदुल नदी में बन रहे पुल के निर्माण कार्य पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ठेकेदार निर्माण में मिट्टी मिली रेत और गिट्टी की जगह बोल्डर का उपयोग कर रहा है, जिससे पुल की मजबूती पर संकट खड़ा हो सकता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चिलपरस के काकन नाला पर बने डायवर्सन के बह जाने से अधिकारी मौके तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। इसी का फायदा उठाकर ठेकेदार मनमानी कर रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इलाके की नदियों से निकली मिट्टीयुक्त रेत निर्माण में डाली जा रही है, जो तकनीकी मानकों के विपरीत है। गौरतलब है कि कोयलीबेड़ा मुख्यालय से ग्राम गुंदुल की दूरी करीब 15 किमी है। पुल बन जाने पर ग्रामीणों को सीधा ब्लॉक मुख्यालय तक पहुंचने में सुविधा होगी। इस संबंध में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क विभाग भानुप्रतापपुर के कार्यपालन अभियंता जागेश्वर ध्रुव ने कहा कि बारिश के चलते कार्य रुका हुआ था। यदि निर्माण दोबारा शुरू कर घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है तो वह स्वयं मौके पर जाकर जांच कराएंगे। ईएमएस(राकेश गुप्ता)13 सितंबर 2025