राज्य
13-Sep-2025
...


- कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना, लगाया राजनीतिक संरक्षण का आरोप भोपाल (ईएमएस)। मध्यप्रदेश में नशा कारोबार के बढ़ते जाल को लेकर अब सियासत तेज हो गई है। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि राज्य में नशे के बढ़ते साम्राज्य के पीछे भाजपा नेताओं का संरक्षण है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश, जो अपनी सांस्कृतिक पहचान के लिए जाना जाता था, आज भाजपा के राज में नशे का गढ़ बन गया है। नायक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह एक गंभीर सामाजिक और राजनीतिक संकट है। उन्होंने सवाल उठाया कि एक तरफ भाजपा के नेता मंचों से बेटी बचाओ और नशामुक्त भारत जैसे नारे लगाते हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके ही लोग ड्रग्स माफिया को बढ़ावा दे रहे हैं। नायक ने हाल के ड्रग्स रैकेटों का जिक्र करते हुए कहा कि हर बड़े मामले में भाजपा से जुड़े लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, जो सीधे तौर पर सत्ताधारी पार्टी के संरक्षण की ओर इशारा करता है। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश की खुफिया एजेंसियां पूरी तरह से विफल हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर ड्रग्स की तस्करी और कारोबार बिना राजनीतिक संरक्षण के संभव नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधा सवाल करते हुए कहा कि आखिर ड्रग्स माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? क्या पुलिस और खुफिया तंत्र को जानबूझकर कमजोर किया जा रहा है? मुकेश नायक ने कहा कि राज्य में युवाओं को नशे की लत में धकेलने का यह षड्यंत्र समाज के भविष्य के लिए घातक है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने इस पर लगाम नहीं लगाई, तो इसका परिणाम पूरे प्रदेश को भुगतना पड़ेगा। कांग्रेस ने मांग की है कि इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और ड्रग्स माफिया को संरक्षण देने वाले राजनेताओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।