- जिला अस्पताल परिसर में बनी रही हंगामे की स्थिति गुना (ईएमएस) । शहर के जिले के कैंट क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां 24 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई। युवक का शव शुक्रवार को खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया और घटना की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान समीर पारदी पुत्र जगदीश पारदी निवासी बीला खेड़ी (धरनावदा) के रूप में हुई है, जो फिलहाल सिंगवासा में रह रहा था। गुरुवार की देर रात समीर कुछ साथियों के साथ पटेल नगर क्षेत्र के पीछे बने खेतों की ओर गया था। इस दौरान अचानक वह करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। साथी छोडक़र भागे, दो मोबाइल बरामद परिजनों के अनुसार हादसे के वक्त समीर के साथ उसके कई साथी मौजूद थे। लेकिन घटना घटते ही वे सभी उसे मौके पर छोडक़र फरार हो गए। शव की तलाशी के दौरान पुलिस को मृतक के पास से दो मोबाइल मिले हैं। इनमें से एक मोबाइल उसका खुद का है जबकि दूसरा उसके साथी का बताया जा रहा है। पुलिस अब मोबाइलों की कॉल डिटेल खंगाल रही है ताकि उसके साथियों की गतिविधियों और घटना के पीछे की पूरी सच्चाई सामने आ सके। सुबह दिखा शव, पुलिस को दी सूचना शुक्रवार सुबह खेतों में काम करने पहुंचे लोगों ने एक युवक का शव पड़ा देखा। तुरंत इसकी खबर कैंट पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर शव को जिला अस्पताल भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस का कहना है कि घटना संदिग्ध है और इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि युवक और उसके साथी किसी वारदात की योजना बना रहे थे। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि वह खेतों में क्यों गए थे और वहां करंट कैसे फैला। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। जांच में जुटी पुलिस इस बारे में कैंट थाना प्रभारी अनूप भार्गव ने बताया कि युवक की मौत करंट लगने से हुई है। घटनास्थल की बारीकी से जांच की जा रही है और उसके साथियों की तलाश जारी है। मोबाइल जब्त कर लिए गए हैं, जिनके आधार पर आगे की कड़ी जोडऩे का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान अस्पताल में परिजनों का जमावड़ा रहा। उन्होंने युवक की हत्या का आरोप लगाया। -सीताराम नाटानी (ईएमएस)