गरियाबंद(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के फिंगेश्वर-महासमुंद मुख्य मार्ग पर शनिवार को कन्या शाला की छात्राओं ने स्कूल मर्जर के विरोध में सड़क जाम कर दिया। छात्राओं का कहना है कि कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को पास के बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मिला देने के बाद वे अब पढ़ाई जारी नहीं रखना चाहतीं। जानकारी के मुताबिक, शिक्षा विभाग ने युक्तियुक्तकरण नीति के तहत फिंगेश्वर मुख्यालय स्थित 425 छात्राओं वाले कन्या स्कूल को 225 छात्रों वाले बॉयज़ स्कूल में समाहित कर दिया है। इस निर्णय का छात्राओं, पालकों और विद्यालय प्रबंधन समिति ने भी कड़ा विरोध किया है। छात्राओं का आरोप है कि वे लड़कों के साथ एक ही परिसर में पढ़ाई नहीं करना चाहतीं, क्योंकि लड़कों के उपद्रव और अनुशासनहीनता की वजह से पढ़ाई का माहौल प्रभावित होगा। इससे पहले गुरुवार को बड़ी संख्या में छात्राएं गरियाबंद कलेक्टोरेट पहुंची थीं और कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी बात रखना चाहती थीं। लेकिन कलेक्टर के बिना मिले ही वहां से निकल जाने से छात्राओं का आक्रोश और बढ़ गया। शनिवार को छात्राओं ने मजबूर होकर मुख्य मार्ग पर बैठकर विरोध जताया। आंदोलनरत छात्राओं ने मांग की है कि शिक्षा विभाग कन्या विद्यालय को मर्ज करने का फैसला तुरंत वापस ले, ताकि वे सुरक्षित और निर्बाध रूप से अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें। सत्यप्रकाश(ईएमएस)13 सितंबर 2025