क्षेत्रीय
13-Sep-2025
...


वाराणसी (ईएमएस)। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, आईपीपीबी की आठवीं वर्षगांठ बड़े ही सम्मान और उपलब्धियों के साथ मनाई और इस अवसर पर वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्ट मास्टर जनरल कर्नल विनोद कुमार को आईपीपीबी के वाराणसी प्रमुख शैलेश सिंह ने स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया । आईपीपीबी की प्रमुख उपलब्धियाँ इस वर्ष की तारीफ़ करते हुए कर्नल विनोद ने बताया कि कुल तेरह लाख से अधिक नए खाते खोले गए, जो भारत में वित्तीय समावेशन की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि ₹207 करोड़ करंट अकाउंट सेविंग अकाउंट (कासा बैलेंस), जो ग्राहकों के भरोसे और बैंक की सेवाओं की मजबूती को दर्शाता है। अतुल कुमार सहायक निदेशक ने बताया कि 1,30,386 ग्राहकों का मोबाइल नंबर आधार से CELC के माध्यम से लिंक किया गया, जिससे डिजिटल सेवाओं की पहुंच और आसान हुई। परमानंद सहायक निदेशक ने बताया कि 293 करोड़ की डीबीटी राशि वितरित की गई जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों तक पहुँचा। कर्नल विनोद ने कहा कि इन उपलब्धियों के पीछे न सिर्फ बैंक की मेहनत है, बल्कि ग्राहकों का अटूट विश्वास और सहयोग भी है। इस अवसर पर सुश्री पल्लवी ने कहा कि यह जश्न सिर्फ एक बैंक की वर्षगांठ नहीं, बल्कि एक मिशन की सफलता है, जिसमें हर भारतीय को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने का जिसे आईपीपीबी साकार करने में सक्षम है। कर्नल विनोद ने कहा कि इंडिया पोस्ट अपने विश्व के सबसे बड़े नेटवर्क के साथ मिलकर भारत में वित्तीय समावेशन को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण सहयोग करता रहेगा। डॉ नरसिंह राम / 13‎ सितम्बर /2025