ग्वालियर ( ईएमएस ) । बारिश की मार से क्षतिग्रस्त हुई शहर की सड़कों को ठीक करने के लिए जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा तत्पर होकर सभी हॉट मिक्स प्लांट प्रारंभ कराकर तेजी से युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान एवं नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है । उल्लेखनीय है कि नगर निगम एवं अन्य विभागों द्वारा सड़क बनाने के लिए डामर के सभी हॉट प्लांट प्रारंभ कर दिए गए हैं तथा शहर की सभी सड़कों को दुरुस्त करने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय एवं जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि नगर निगम, पीडब्लूडी एवं स्मार्ट सिटी सहित अन्य संबंधित विभागों द्वारा सड़कों की मरम्मत के लिए किया जा रहे कार्यों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करें तथा प्रतिदिन की रिपोर्ट दें। इसके साथ ही नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय ने विधानसभा बार अपर आयुक्तओ को निर्देश दिए गए हैं कि वह प्रतिदिन अपने-अपने क्षेत्र में सड़क रिपेयरिंग कार्य का निरीक्षण करें तथा फोटो ग्रुप पर साझा करें। इसके साथी सभी क्षेत्र के सहायक यंत्री एवं क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में सड़क रिपेयरिंग का कार्य गुणवत्ता पूर्वक तेजी से कराए। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नगर निगम द्वारा कराया गया पेंचवर्क सहायक यंत्री श्री अमित गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम ग्वालियर द्वारा शनिवार को तरुण पुष्कर से बाल भवन होते हुए नवीन पड़ाव ब्रिज तक भी पैच वर्क कंप्लीट किया गया। इसके साथ ही छप्पर वाला पुल से रॉक्सी पुल तक, हनुमान चौराहे के पास, जिंसी नाला जनक हॉस्पिटल रोड पर, हनुमान चौराहे से जनकगंज रोड पर, ऊंट पुल के पास, गांधीनगर कॉलोनी के मुख्य रोड पर, सेंट्रल एकेडमी के पास आदित्यपुरम, सुरेश नगर में सरकारी मल्टी के पास, ग्राम सिकरौदा, गिरवाई पुलिस चौकी के पीछे, मोतीझील नहर पटर रामनगर, लक्ष्मी विहार कॉलोनी ,नारायण विहार कॉलोनी हुरावली सुरक्षा विहार, बैंक कॉलोनी खुरेरी रामनगर विक्की फैक्ट्री, बघेल मोहल्ला हुरावली, सेवा नगर रमतापुरा एवं आनंद नगर सहित शहर के अन्य कई क्षेत्रों में पेंच रिपेयरिंग वर्क किया गया।