उल्हासनगर, (ईएमएस)। इन दिनों उल्हासनगर एवं अंबरनाथ क्षेत्र में जमीन को लेकर विवाद होने के मामले लगातार सामने आ रहे है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जब लोढ़ा डेवलपर्स कंपनी की जमीन को भरने और वहां कम्पाउंड के लिए पत्रा लगाने के दौरान सात लोगों द्वारा विवाद किया गया। इस बाबत हिल लाइन पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार लोढ़ा डेवलपर्स कंपनी की ओर से विक्रम गणेश पवार (३७) ने हिल लाइन पुलिस थाना में भरत गणपत हजारे, प्रधान गणपत हजारे, गणपत हजारे, रंजना प्रधान हजारे, ज्योति राजेश हजारे (सभी रहने वाले नन्हेण, पो.वाडी, तालुका अंबरनाथ) तथा वाकलन के रहने वाले सुनील पाटिल एवं केसर पाटिल के खिलाफ हिल लाइन पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया है। अपनी शिकायत में उसने पुलिस को बताया कि १२ सितंबर को लोढ़ा डेवलपर्स कंपनी की जमीन जो मौजे आसोडे, तालुका अंबरनाथ, सर्वे नंबर ३७/१ पर है, जमीन को लेवलिंग तथा कम्पाउंड के लिए पत्रा लगाने का काम चल रहा था। दोपहर १२ बजे वे सातों लोग जिनका उक्त जमीन से कोई वास्ता नहीं है, वहां अवैध रूप से जमीन पर आए और वाद विवाद करते हुए कंपनी के काम में बाधा डालने लगे। वहां बंदोबस्त पर तैनात पुलिस अधिकारी व हवलदार तथा उनसे विवाद किया। बहरहाल मामले की जाँच पुलिस उपनिरीक्षक काटकर कर रहे हैं। संतोष झा- १३ सितंबर/२०२५/ईएमएस