क्षेत्रीय
13-Sep-2025
...


पीजी कॉलेज में कार्यशाला व जागरुकता कार्यक्रम आयोजित बालाघाट (ईएमएस). महाविद्यालय के प्राणी शास्त्र तथा वनस्पतिशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 13 सितम्बर को एमपीसीएसटी के प्रोजेक्ट के अंतर्गत सायनोबैक्टीरिया आइसोलेशन आईडेंटिफिकेशन एण्ड कल्चर टेक्निक पर कार्यशाला एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार मराठे के निर्देशन में किया गया, जिसमें राजा भोज कृषि महाविद्यालय मुरझङ वारासिवनी के आये विषय विशेषज्ञ डॉ. शरद बिसेन के द्वारा व्याख्यान दिया गया। जिसमें खेत की मिट्टी में मौजूद सायनोबैक्टेरिया को किस प्रकार आईसोलेट करके पहचाना जा सकता है और उसका कल्चर बनाकर खेतों में पैदावार बनाने के लिए उपयोग किया जा सकता है, यह बताया गया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ शाजिया तबस्सुम सहायक प्राध्यापक प्राणीशास्त्र एवं महाविद्यालय डॉ. एमएस मरकाम, डॉ. बीके ब्रम्हे. डॉ. प्रतिमा बिसेन सहायक प्राध्यपक वनस्पतिशास्त्र, डॉ. पुष्पलता कमलेशिया सहायक प्राध्यापक प्राणीशास्त्र उपस्थित रहे। भानेश साकुरे / 13 सितंबर 2025