योजनाओं की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश बालाघाट (ईएमएस). सांदीपनि (सीएम राइज) विद्यालय बालाघाट के सभाकक्ष में 13 सितंबर को स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग के शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई । जिला शिक्षा अधिकारी बालाघाट एके उपाध्याय द्वारा जिले के प्राचार्यों की समीक्षा बैठक लेकर विद्यालय में आयोजित होने वाली गतिविधियों, सेवा पखवाड़ा अभियान, मिशन कर्मयोगी, मेगा वृक्षारोपण, समेकित छात्रवृत्ति, असफल भुगतान बैंक खातों का अपडेशन, सीएम हेल्पलाइन, त्रैमासिक परीक्षा परिणाम, समग्र शिक्षा सेकेंड्री एजुकेशन डिजीगो पोर्टल अंतर्गत आय-व्यय की समीक्षा, पीएमश्री योजना अंतर्गत एसएनए-स्पर्श एवं निशुल्क साइकिल योजना के संबंध में निर्देश दिए गए। सभी प्राचार्यों को योजनाओं की जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश शासन की योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। बैठक में जिले के सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी, समस्त विकासखंड स्त्रोत समन्वयक, प्राचार्य सांदीपनि विद्यालय बालाघाट उपस्थित रहे । भानेश साकुरे / 13 सितंबर 2025