क्षेत्रीय
13-Sep-2025


बालाघाट (ईएमएस). विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों के निराकरण के लिए संभागीय कार्यालय बालाघाट में 16 सितम्बर को वृत स्तरीय विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर दोपहर 12 से 2 बजे तक होगा। अधीक्षण अभियंता मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी उइके ने सभी विद्युत उपभोक्ताओं से कहा है कि विद्युत देयकों अथवा विद्युत से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वे 16 सितम्बर को संभागीय कार्यालय बालाघाट में उपस्थित होकर अपनी समस्या का निराकरण कर सकते है। शिविर में विद्युत अधिनियम की धारा 135, धारा 126 एवं धारा 138 से संबंधित प्रकरणों पर कार्यवाही एवं सुनवाई नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से कहा है कि वे विद्युत बिल के लिए अपना मोबाइल नम्बर संबंधित कार्यालय में अथवा 1912 नम्बर में कॉल कर दर्ज कराए। विद्युत बिल का भुगतान समय पर कर असुविधा से बचें। भानेश साकुरे / 13 सितंबर 2025