राज्य
13-Sep-2025
...


- अफसरो सहित भारी पुलिस रहा तैनात, एक आरोपी के घर बाद में होगी कार्यवाही - कार्यवाही को लेकर कॉग्रेस-भाजपा आमने सामने भोपाल(ईएमएस)। टीआईटी कॉलेज छात्राओं से रेप, ब्लैकमेलिंग और लव जिहाद के आरोपियों में शामिल साहिल और साद के अर्जुन नगर स्थित मकान को जिला प्रशासन की टीमो ने जेसीबी चलाकर जमींदोज कर दिया। मामले के तीसरे आरोपी और गिरोह के मास्टरमाइंड फरहान के अवैध निर्माण को गिराने के लिए कोर्ट में मामला चल रहा है। जिसके चलते फरहान के अवैध निर्माण पर कार्रवाई को फिलहाल टाल दिया गया है। कोर्ट के फैसले के बाद फरहान के मकान पर भी हथौड़ा चल सकता है। टीआईटी कालेज की छात्राओं के साथ दुष्कर्म और लव जिहाद मामले में यह पहली बड़ी कार्रवाई है। आरोपियो के मकान रायसेन रोड अर्जुन नगर में बने हुए हैं। इसको लेकर गोविंदपुरा तहसील न्यायालय द्वारा 19 अगस्त को आदेश दिया गया था, कि तीनों आरोपितों के मकान शासकीय जमीन पर कब्जा करके बनाए गए हैं। नोटिस दिये जाने के बाद इन मकानो को तोड़कर शासकीय भूमि को मुक्त कराने के लिये शनिवार का दिन तय किया गया था। आदेश के बाद से शुक्रवार रात से ही प्रशासन ने तैयारियां करते हुए इलाके में बैरिकेड्स लगा दिए। शुक्रवार-शनिवार की देर रात मौके पर जोन 1 डीसीपी आशुतोष गुप्ता और एसीपी जहांगीराबाद बिट्टू शर्मा के नेतृत्व में पुलिस फोर्स पहुंच गया था। साथ ही रात करीब तीन बजे गोविंदपुरा एसडीएम रवीश श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रशासन और निगम प्रशासन की टीमें पहुंचना शुरू हो गई थीं। कोर्ट ने आरोपी पक्ष की ओर से आवेदन लगाने के बावजूद कार्रवाई पर स्टे नहीं लगाया था। ऐसे में देर रात इस कार्रवाई किये जाने की तैयारी की गई। इसके बाद शनिवार सुबह मकानो को जेसीबी की मदद से करीब तीन घंटो में ढहा दिया गया। - कॉलेज छात्राऐं थी टारगेट पर यह सनसनीखेज मामला इसी साल अप्रैल में उजागर हुआ था। जब टीआईटी कॉलेज की 5 छात्राओं ने भोपाल पुलिस में अपनी-अपनी शिकायतें दर्ज कराई थी। पीड़िताओ का आरोप है की फरहान, साद, साहिल, नबील, अली और अबरार मिलकर एक संगठित गैंग चला रहे थे, जो कॉलेज छात्राओं को प्रेम जाल में फंसाकर रेप, ब्लैकमेलिंग और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाता था। पुलिस जॉच में गिरोह द्वारा लगभग 10-12 लड़कियों को अपना शिकार बनाने की बात सामने आई थी, जिनमें से 6 पीड़तिाएं अब तक सामने आ चुकी हैं। - सभी 6 आरोपी है जेल में सनसनीखेज मामले में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए आरोपियों फरहान, साहिल, साद, नबील, अली और अबरार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरोह का सरगना फरहान बताया जा रहा है, जिसने गिरफ्तारी के दौरान भागने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने उसे एक एनकाउंटर में दबोच लिया। अब तक इस मामले में 5 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। सारे आरोपी अलग-अलग काम करते थे, और एक साथ मिलकर युवतियों को अपने जाल में फंसाते थे। - यह है आरोपियो का प्रोफाइल गिरोह का मास्टरमांइड फरहान खान पूरे नेटवर्क को संचालित करता था। वहीं डांस क्लास चलाने वाला साहिल खान सरगने फरहान का करीबी साथी था। आरोपी साद मैकेनिक का काम करता था, और फरहान के कहने पर लड़कियों को नशीले पदार्थ सप्लाई करता था। वहीं अली और अबरार गिरोह के सक्रिय सदस्य थे, जो हर तरह की मदद करते थे। बिहार का रहने वाला आरोपी नबील गैंग के लिए कमरे उपलब्ध कराता था। - सांरग ने कहा ऐसी ही कार्यवाही होगी आरोपियों के मकान तोड़े जाने की कार्यवाही को लेकर कांग्रेस-भापजा आमने-सामने आ गई है। इसे लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा की लव जिहाद जैसा कुकृत्य मध्यप्रदेश और देश में बर्बाद नहीं किया जाएगा, लव जिहाद का आरोपी कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा। मोहन यादव की सरकार आरोपियों के खिलाफ सख़्त कार्यवाही करने के लिए कटिबद्ध है, आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही हुई और सख्त कार्रवाई होगी। आज जो कार्रवाई हुई है वो स्वागत योग्य है, लव जिहाद समाज के लिए एक काला दाग है। ऐसा कुकृत्य करने वाले समाज में रहने लायक नहीं हैं, आरोपियों के अवैध संपत्तियों को कानून के तहत जमींदोज किया गया है, कोई भी व्यक्ति कितना ही बड़ा क्यों ना उसे बख्शा नहीं जायेगा। यदि अगर कोई संगठित गिरोह है उस पर भी सख़्त कार्यवाही होगी। - कांग्रेस ने कहा डर फैला रही है भाजपा, कॉग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी के पास केवल दो ही चीजें रह गई है, पहली एफआईआर करा देंगे और दूसरा मकान तोड़ देंगे। बीजेपी इस तरह जनता में भय पैदा कर रही है। उन्होनें आगे कहा की वहीं भाजपा नेता चाहे कितना ही भ्रष्टाचार या अन्य अपराध क्यों ना करें उनके खिलाफ कोई कड़ी कार्यवाही नहीं होती, उन्हें लोक लाज का कोई भय नहीं है। क्योंकि उन्हें पता है, कि उनके पास ईवीएम मशीन है, नकली वोटर हैं, पैसा है, डंडा है, पुलिस है, जांच एजेंसी है, एफआईआर और बुलडोजर है। जुनेद / 13 सितंबर