इन्दौर (ईएमएस) एक कलयुगी नशेड़ी बेटे ने घरेलू विवाद में अपनी मां के सिर पर ही तवा दे मारा, जिससे वे लहूलुहान हो गईं, उन्हे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला चंदन नगर थाना क्षेत्र का है इस दौरान मां को बचाने आया भाई भी गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने भाई की रिपोर्ट पर भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को प्रदीप सांवरे ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह घर के बाहर टहल रहा था। तभी भाई शैलू शराब के नशे में आया और गालियां देने लगा। विरोध किया तो उस पर लकड़ी से हमला कर दिया। हंगामा सुन जब मां बचाने आईं तब वह घर में से रोटी बनाने का तवा लेकर आया और मां के सिर प्रहार कर दिया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गई उन्हें तुरंत अस्पताल भिजवाया। इस दौरान पिता और पत्नी ने भी उसे काबू में करने की कोशिश की। नशेड़ी भाई शैलू के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और जानलेवा हमले का प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।