क्षेत्रीय
13-Sep-2025


फिरोजाबाद(ईएमएस) खरोआ जैन समाज द्वारा आगामी 14 सितम्बर 2025, रविवार को ग्राम जलालपुर स्थित प्राचीन तीर्थ क्षेत्र जैन मंदिर परिसर में एकदिवसीय श्री दिगम्बर जैन मेला बड़े धार्मिक वातावरण में आयोजित किया जाएगा। मेले का शुभारंभ प्रातः 7 बजे ओमनगर स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर से रथयात्रा के साथ होगा। इस रथोत्सव का उद्घाटन सदर विधायक मनीष असीजा एवं नगर निगम की महापौर श्रीमती कामिनी राठौर करेंगे। रथयात्रा का समापन श्री दिगम्बर जैन मंदिर नशिया जी, कोटला रोड पर होगा, जहां से सभी श्रद्धालु समूह के साथ मेला स्थल ग्राम जलालपुर प्रस्थान करेंगे। मेला स्थल पर दिनभर धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। खरोआ जैन समाज ने समस्त समाजबंधुओं से कार्यक्रम में परिवार सहित पधारकर धर्मलाभ प्राप्त करने का अनुरोध किया है। ईएमएस