छिंदवाड़ा (ईएमएस)। एकीकृत बांस आधारित उद्यम विकास को बढ़ावा देने के लिए सीएफसी पोआमा में बांस आधारित विभिन्न प्रकार के फर्नीचर निर्माण को बढ़ावा देने के लिए पोआमा में बांस प्रोजेक्ट के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं ने बांस के विभिन्न प्रकार के फर्नीचर बनाने की कला सीखी। प्रशिक्षण में ४५ महिला और पुरूषों को सुबह ९ बजे से शाम बजे तक प्रशिक्षण दिया गया। मिशन बांबू योजना को रोजगार से जोड़ने की योजना परवान चढ़ने वाली है। बांस के उत्पाद बनाने के लिए निर्मित कामन फैसिलिटी सेंटर (सीएफसी) बनकर तैयार है। वन विभाग उत्पाद बनाने के लिए लोगों को प्रशिक्षण दे रहा है। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को बांस क्राफ्ट में दक्ष बनाना और पर्यावरण के अनुकूल फर्नीचर निर्माण को बढ़ावा देना है। सीएफसी में कोई भी व्यक्ति बांस के उत्पाद बना सकता है। इसके लिए उसे अपना बांस लेकर जाना होगा। वन विभाग इन उत्पादों के लिए बाजार भी उपलब्ध कराएगा। इस मौके पर शनिवार को एनडीपी डॉ शर्मा ने नवाचार संबंधित सुझाव भी दिए। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षुआ को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। इस दौरान एसडीओ अनादि बुधौलिया और डॉ शर्मा सहित वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। ईएमएस/मोहने/ 13 सितंबर 2025