क्षेत्रीय
13-Sep-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। मध्यप्रदेश विद्युत मंडल कर्मचारी सहकारी साख समिति मर्यादित छिंदवाड़ा की वार्षिक आम सभा रविवार 14 सितंबर को आयोजित की जाएगी। वित्तीय वर्ष 2024-25 की यह आम सभा प्रात: 11 बजे से इंदिरा प्रियदर्शिनी महाविद्यालय (आई.ई.एस. कॉलेज) एस.एफ.नेट के सामने परासिया रोड छिंदवाड़ा में होगी। समिति के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सातपुते ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी समिति सदस्यों से अपेक्षा की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में आम सभा में उपस्थित होकर संगठन की गतिविधियों में सहभागिता सुनिश्चित करें। आम सभा में संस्था से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी। अध्यक्ष ने सदस्यों से समय पर उपस्थित होकर बैठक को सफल बनाने का आग्रह किया है। ईएमएस/मोहने/ 13 सितंबर 2025