छिंदवाड़ा (ईएमएस)। ऊर्जा प्राणिक हीलिंग सेंटर छिंदवाड़ा ने शनिवार को पूज्य गुरुदेव ग्रैंड मास्टर चोआ कॉक सुई के जन्म दिवस पर दिव्यांगों को ट्राय साइकिल एवं व्हील चेयर वितरित की। यह व्हील चेयर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कबाड़िया के छात्र वंशुल रघुवंशी, एवं परासिया निवासी एक दिव्यांगजन को प्रदत्त की गई। गप्राणिक हीलिंग छिंदवाड़ा द्वारा समय समय पर लोकहित के कार्य किए जाते हैं।प्राणिक हीलिंग एक नो टच थेरेपी है जो ऊर्जा से हीलिंग के सिद्धांत पर कार्य करती है। इस अवसर पर आशीष दुबे,सुवर्णा दीक्षित, निर्मला घेई, अलकनंदा दुर्गे, कृति गुप्ता, किरण विश्वकर्मा, शशि अग्रवाल , वैशाली मटकर, नमिता झांवर, दीप्ति मागों,दीप्ति कपूर, प्रीति लाम्बा, पूजा श्रीवास्तव, एवं मेहरबान सर उपस्थित रहे ईएमएस/मोहने/ 13 सितंबर 2025