क्षेत्रीय
13-Sep-2025
...


819 ग्रामों में राजस्व रिकार्ड में दर्ज 2296 व्यक्ति मिले मृत 8 सितंबर से प्रारंभ किया गया है अभियान 12 तहसीलों के 1318 ग्रामों में बी-1 का वाचन करने का रखा गया है लक्ष्य बालाघाट (ईएमएस). राजस्व रिकार्ड में दर्ज मृत व्यक्तियों के नामों को हटाने के लिए प्रशासन ने एक पहल प्रारंभ की है। कलेक्टर मृणाल मीना के निर्देश पर यह कार्य राजस्व विभाग द्वारा किया जा रहा है। फौती दर्ज कराने के लिए ग्रामों में बी-1 वाचन का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अभी तक 819 ग्रामों में राजस्व रिकार्ड में दर्ज 2296 व्यक्ति मृत पाए गए हैं, जिनका फौती नामांतरण किया जाएगा। 8 सितंबर से यह अभियान प्रारंभ किया गया है, जो कि जिले के 12 तहसीलों के 1318 ग्रामों में चलेगा। कलेक्टर मृणाल मीना की पहल पर राजस्व विभाग द्वारा बालाघाट जिले में बी-1 वाचन का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य मृत हो चुके व्यक्तियों के नाम राजस्व अभिलेख से हटाकर उसके स्थान पर मृतक के वारसानों के नाम दर्ज कराना है। इस अभियान के अंतर्गत जिले के 819 ग्रामों में बी-1 का वाचन किया जाकर फौती नामांतरण दर्ज कराने के लिए 1552 आवेदन प्राप्त किये गये हैं। बी-1 वाचन के इस अभियान से ग्रामीणों में जागरूकता आ रही है और वे फौती नामांतरण के लिए आवेदन कर रहे हैं। गांव-गांव पहुंच रहे पटवारी जिले में मृत हो चुके व्यक्तियों की राजस्व अभिलेखों में फौती दर्ज कराने के लिए 8 सितम्बर से ग्रामों में बी-1 वाचन का विशेष अभियान प्रारंभ किया गया है। इसके अंतर्गत पटवारी द्वारा ग्राम में जाकर ग्रामीणों के समक्ष बी-1 का वाचन कर रहे है। बी-1 वाचन के दौरान राजस्व अभिलेखों में दर्ज लेकिन मृत हो चुके व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त की जाती है। इसके बाद मृत हो चुके व्यक्ति के वारसानों के नाम राजस्व अभिलेख में दर्ज कराने की कार्यवाही की जाती है। इन क्षेत्रों में हो चुका है बी-1 का वाचन बी-1 वाचन के विशेष अभियान के अंतर्गत जिले की 12 तहसीलों के 1318 ग्रामों में बी-1 का वाचन किया जाना है। 8 सितम्बर से प्रारंभ इस अभियान में अब तक 819 ग्रामों में बी-1 का वाचन कर लिया गया है। बी-1 वाचन के दौरान बालाघाट तहसील के 56 ग्रामों में 130, लामता तहसील के 46 ग्रामों में 113, वारासिवनी तहसील के 49 ग्रामों में 178, लालबर्रा तहसील के 71 ग्रामों में 274, खैरलांजी तहसील के 68 ग्रामों में 232, तिरोड़ी तहसील के 66 ग्रामों में 217, बैहर तहसील के 25 ग्रामों में 321,बिरसा तहसील के 125 ग्रामों में 207, परसवाड़ा तहसील के 1114 ग्रामों में 268, किरनापुर तहसील के 69 ग्रामों में 192, लांजी तहसील के 85 ग्रामों में 164 व्यक्ति मृत अर्थात फौत पाये गये हैं। इस प्रकार बी-1 वाचन के दौरान जिले के 819 ग्रामों में राजस्व अभिलेख में दर्ज 2296 व्यक्ति मृत पाये गये हैं। मृत व्यक्तियों के वारसनों से उनके नाम मृतक के स्थान पर दर्ज कराने के लिए आवेदन भी प्राप्त किये जा रहे हैं। फौती दर्ज कराने मिल चुके हैं 1552 आवेदन बी-1 वाचन के दौरान फौती दर्ज कराने के लिए 1552 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। जिनमें कटंगी तहसील के 45, बालाघाट तहसील के 130, लामता के 113, वारासिवनी के 82, लालबर्रा के 69, खैरलांजी के 232, तिरोड़ी के 42, बैहर के 94, बिरसा के 207, परसवाड़ा के 217, किरनापुर के 127 एवं लांजी तहसील के 164 आवेदन शामिल हैं। फौती नामांतरण के आवेदन आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज कराये जाकर राजस्व अभिलेखों में मृतकों के वारसानों के नाम दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है। भानेश साकुरे / 13 सितंबर 2025