क्षेत्रीय
13-Sep-2025
...


नवेगांव थाना पुलिस ने की कार्यवाही बालाघाट (ईएमएस).नवेगांव ग्रामीण थाना पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान मुस्तैदी दिखाते हुए केवल 20 मिनट में ही चोरी गई बाइक को बरामद कर लिया। इस मामले में एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। घटना में एक नाबलिग भी शामिल है, जिसे बाल न्याय अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि 12-13 सितंबर की दरमियानी करीब 1.30 बजे रात्रि गश्त में तैनात आरक्षक हरिराम ने नवेगांव मार्ग पर संदिग्ध अवस्था में बाइक पर सवार दो युवकों को रोका। तत्काल थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अमित अग्रवाल को सूचना दी। थाना प्रभारी ने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर संदिग्धों से पूछताछ की। पूछताछ में एक आरोपी की पहचान शातिर चोर मीत पिता राजकुमार बिसेन 18 वर्ष निवासी प्रेम नगर बालाघाट के रूप में हुई। उसने अपने एक नाबालिग साथी के साथ मिलकर गयखुरी क्षेत्र से बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की। पुलिस जब आरोपियों को लेकर गायखुरी घटनास्थल पहुंची तो उन्होंने नरेश पिता गणेश नगपुरे निवासी वार्ड क्रमांक 33 गायखुरी के घर से बाइक चोरी करने की जानकारी दी। मौका स्थल पर फरियादी पहले से ही अपनी चोरी हुई बाइक को परेशान होकर खेाज रहे थे। चर्चा करने पर पता चला कि उन्हीं के घर से कुछ ही मिनटों पहले बाइक चोरी गई थी। पुलिस इस मामले में आरोपियों के खिलाफ विधि सम्मत प्रकरण पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवाही कर रही है। भानेश साकुरे / 13 सितंबर 2025