क्षेत्रीय
13-Sep-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। चौरई थाने की हिवरखेड़ी ग्राम में अज्ञात बदमाशों ने एक युवक के घर में घुस कर हमला कर दिया। इस हमले में युवक को चोटें आईं उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार यहां रहने वाले सुनील वर्मा शुक्रवार की रात अपने घर पर सो रहा था तभी आधीरात को कुछ लोगों ने उसके घर का दरवाजा खटखटाया और दरवाजा खुलते ही कुछ लोग भीतर घुसे और अचानक उस पर हमला कर दिए जब तक युवक कुछ समझ पाता हमलावर मौके से भाग निकले। वहीं परिजनों ने घटना की रिपोर्ट चौरई थाने में कराई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा ३३१ के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की पकड़ में होंगे। ईएमएस/मोहने/ 13 सितंबर 2025