राज्य
14-Sep-2025


बल्लभगढ़ (ईएमएस)। फरीदाबाद के बल्लभगढ़ स्थित एक राजकीय कन्या स्कूल में नशे में धुत अंग्रेजी विषय के टीचर द्वारा क्लास के अंदर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। बल्लभगढ़ शहर थाना पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। फरीदाबाद के बल्लभगढ़ स्थित एक राजकीय कन्या स्कूल में नशे में धुत अंग्रेजी विषय के टीचर द्वारा क्लास के अंदर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। बल्लभगढ़ शहर थाना पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। साथ ही उससे पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार, इस मामले में शिकायत एक मौलिक मुख्य अध्यापक ने दी है। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि एक कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दोपहर साढ़े 12 बजे से शाम सवा 6 बजे तक कक्षा छह से आठवीं तक की छात्राओं की क्लास लगती है। इस दौरान छात्राओं को पढ़ाया जाता है। रोजाना की तरह वह शुक्रवार को स्कूल में मौजूद थे। उन्हें सूचना मिली कि अंग्रेजी विषय का एक अध्यापक शराब के नशे में स्कूल पहुंचा है और नशे में बच्चों को पढ़ाने कक्षा में गया है। वहां सातवीं कक्षा की छात्राओं से वह छेड़खानी कर रहा है। यह जानकारी मिलते ही अन्य शिक्षकों के होश उड़ गए। छात्राएं भी डर गईं। इसके बाद उसे तुरंत कक्षा से हटाया गया और स्कूल स्तर पर जांच की गई। इस दौरान जांच में पता चला कि टीचर ने शराब पी रखी थी और उनके द्वारा छेड़खानी की बात भी सामने आई। अजीत झा/ देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/14/ सितंबर /2025