राज्य
इन्दौर (ईएमएस) आर एस कुशवाह तथा प्राचार्य फादर जोलीचन पीजे के मुख्य आतिथ्य में हर्ष प्रताप सिंह भदौरिया स्मृति वार्षिक पुरस्कार वितरण का आयोजन सेंट पॉल स्कूल में किया गया जिसमें अर्णव सकरगयान, नमन गोयल, दर्श रजवाड़े हर्ष जोशी को सम्मानित कर स्कॉलरशिप राशि प्रदान की गई। अतिथियों ने विद्यार्थियों को बधाई दी और नई तकनीकों के साथ पढ़ाई-लिखाई करने की सीख दी। इस अवसर पर शिवेन्द्र प्रताप सिंह, डीएसपी महेन्द्र सिंह भदौरिया, दिनेश सिंह राठौर, अंबिका शास्त्री उपस्थित थीं। आनन्द पुरोहित/ 14 सितंबर 2025