राज्य
14-Sep-2025


इन्दौर (ईएमएस) फाइनेंस पर खरीदें मोबाइल की किश्तें भरने के विवाद में बदमाशों ने आधी रात के बाद मोबाइल शाप में आग लगा दी। मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार विनय यादव निवासी शिवकंठ नगर ने पुलिस को दर्ज अपनी शिकायत में बताया कि उनकी जय गोपाल बिल्डिंग शॉप नंबर-1, सेक्टर सांवेर रोड पर मोबाइल फाइनेंस की दुकान है। उन्होंने आरोपी अजय को एक मोबाइल फाइनेंस किया था, जिसकी हर माह 2 हजार रुपए किश्त जमा की जाना थी लेकिन अजय ने दो माह से किश्तें जमा नहीं की थीं। इस पर 8 सितंबर को अजय को बुलाकर मोबाइल दुकान पर रख कहा कि किश्तें भरने के बाद ही मोबाइल ले जा सकेगा। उस समय अजय अपने साथी राजेश और एक अन्य युवक के साथ दुकान पर आया था और जाते जाते देख लेने की धमकी देकर गया अगले दिन 9 सितंबर की रात करीब 2 बजे तीनों बदमाश फिर दुकान पर पहुंचे और पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आगजनी में दुकान का इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड जल गया। मामले की जानकारी उसे स्थानीय लोगों ने दी। इसके बाद उसने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। बाणगंगा थाना पुलिस ने विनय की शिकायत पर राजेश पिता कैलाश अहीरवार, निवासी कांकड़, अजय पिता राजू चौहान, निवासी अग्रवाल कचरा प्लांट और उनके एक अन्य साथी के खिलाफ आगजनी व विवाद करने के मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आनन्द पुरोहित/ 14 सितंबर 2025

खबरें और भी हैं