राज्य
14-Sep-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) दुष्कर्म और लव जिहाद के एक सनसनीखेज मामले में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी जिशान खान पिता युनूस खान उम्र बावीस साल निवासी 404, तीन इमली कोहिनूर कालोनी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की है। मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। पीड़िता निजी कॉलेज में पढ़ाई करती है और उसके साथ आरोपी ने जबरदस्ती दुष्कर्म कर जानलेवा धमकी देते धर्मांतरण का दबाव बनाया। पुलिस को दर्ज अपनी रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि करीब दो माह पहले इंस्टाग्राम पर जिशान खान ने उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। जिशान पहले उसकी स्कूल में पढ़ चुका था इससे वह उसे जानती थी। शुरुआत में सामान्य बातचीत होती रही, लेकिन फिर जिशान ने उसे मिलने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि एक दिन जिशान अपनी काले रंग की थार गाड़ी लेकर उसके पास आया और दोनों ने मिलकर बातचीत की। इसके बाद दोनों की कई मुलाकातें हुईं। 29 जुलाई 2025 को जिशान ने उसे घूमने के बहाने सिलिकॉन सिटी स्थित ट्रेजर टाउन फ्लैट नंबर 504 पर ले जाकर बलात्कार किया। पीड़िता ने बार-बार मना किया, लेकिन जिशान ने उसे धमकी दी कि अगर उसने विरोध किया तो उसके पापा को बता देगा कि वह उसकी गाड़ी में बैठकर घूमने जाती है। उसके बाद भी जिशान ने कई बार (लगभग 8-10 बार) उसे उसी फ्लैट पर बुलाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता ने बताया कि 27 अगस्त 2025 को उसकी आखिरी मुलाकात वहीं हुई थी। जब उसने जिशान से दूरी बनाने की ठानी, तो जिशान ने उसे जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी। उसने कहा, अगर तुम मुझसे नहीं मिली तो मैं तुम्हारे भाई को मार दूंगा। इसके बाद 12 सितंबर 2025 को जिशान कॉलेज के पास आया और उसे रिजनल पार्क में अपनी कार में बैठा कमर में रखे काले रंग के फोल्ड वाला चाकू दिखाकर कहा कि या तो इस्लाम कबूल करो और मुझसे शादी कर लो, या फिर जान से हाथ धो बैठो। वह डरकर वहां से भागी तथा राह चलते एक व्यक्ति से मदद मांगने लगी हंगामा होते देख रीजनल पार्क में मौजूद बजरंग दल कार्यकर्ता वहां पहुंचे और उन्होंने जिशान को पकड़ उसकी जमकर धुनाई कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने जिशान खान के खिलाफ बलात्कार, धमकी, जबरदस्ती धर्म परिवर्तन का दबाव डालने और पब्लिक मोरलिटी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आनन्द पुरोहित/ 14 सितंबर 2025

खबरें और भी हैं