-बिहार विधानसभा चुनाव पूर्व सियासत गर्माई मुजफ्फरपुर,(ईएमएस)। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक बयानबाजी ने तेज़ और विवादित मोड़ ले लिया है। मुजफ्फरपुर के कांटी में आयोजित राजद की एक जनसभा में पार्टी की एमएलसी उर्मिला ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित और तीखी टिप्पणी कर दी। पीएम मोदी को उन्होंने झूठा बताते हुए कहा कि शादीशुदा आदमी होकर झूठ बोलते हैं...। इससे पहले सभा को संबोधित कर रहीं उर्मिला ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री खुद को फकीर बताते हैं, लेकिन महंगे-महंगे कपड़े और अन्य सामान रखते हैं। उन्होंने मोदी पर व्यक्तिगत हमला करते हुए कहा, कि शादीशुदा आदमी होकर झूठ बोलते हैं, अरे झूठा प्रधानमंत्री जी… चुनाव आयोग के कहने पर ही इन्हें याद आया कि जसोदा बहन उनकी पत्नी हैं। उन्होंने स्मृति ईरानी और कंगना रनौत का नाम भी मंच से जोड़ते हुए पीएम पर तंज कसा। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री की कथनी और करनी में भारी फर्क है। जनता को गुमराह कर सत्ता हासिल करने की उनकी आदत है, लेकिन अब बिहार की जनता उनके झांसे में नहीं आएगी। उनके बयान पर सभा स्थल में राजद समर्थक तालियां बजाते रहे, लेकिन इस टिप्पणी ने राजनीतिक हलचल और बढ़ा दी है। भाजपा ने किया पलटवार राजद की इस बयानबाजी पर भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य डॉ. ममता रानी ने कड़ा जवाब दिया। उन्होंने कहा, कि उर्मिला ठाकुर को प्रधानमंत्री को चरित्र प्रमाणपत्र देने का कोई अधिकार नहीं है। नरेंद्र मोदी को देश की 140 करोड़ जनता ने बहुमत से प्रधानमंत्री चुना है। यहां उन्होंने राजद और कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा, कि ये दल एक ओर महिलाओं के सम्मान और योजनाओं की बात करते हैं, वहीं दूसरी ओर विरोधियों की मां-बहन पर अपशब्द कहने से भी नहीं चूकते। उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता ऐसे बयानों का जवाब चुनाव में जरूर देगी। हिदायत/ईएमएस 14सितंबर25