मुंबई (ईएमएस)। ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में हाल ही में ईडी ने बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला और बंगाली सिनेमा से राजनीति में कदम रखने वाली मिमी चक्रवर्ती को समन भेजा है। यह समन अवैध बेटिंग ऐप मामले से जुड़ा है। दोनों को दिल्ली मुख्यालय में पेश होकर अपने बयान दर्ज कराने होंगे। ईडी की जांच में सामने आया कि कई ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉम्र्स गैरकानूनी तरीके से भारत में अपना कारोबार फैला रहे हैं। जानकारी के मुताबिक मिमी चक्रवर्ती को 15 सितंबर और उर्वशी रौतेला को 16 सितंबर को पेश होने के आदेश दिए गए हैं। जांच एजेंसी ये समझना चाहती है कि आखिर इन सितारों की भूमिका इन एप्स के प्रचार और पब्लिसिटी में किस हद तक रही है। विनोद उपाध्याय / 14 सितम्बर, 2025