राष्ट्रीय
15-Sep-2025


कोलकाता,(ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कोलकाता स्थित विजय दुर्ग (पूर्व में फोर्ट विलियम) में भारतीय सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय में तीन दिवसीय संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन (सीसीसी) का उद्घाटन किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में शामिल हुए। यह आयोजन ऑपरेशन सिंदूर के बाद इस तरह का पहला सम्मेलन है, जिसने नियंत्रण रेखा के पार आतंकी ढांचे को ध्वस्त कर सुरक्षा बलों की सटीकता और पेशेवर क्षमता को प्रदर्शित किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को ही अलग-अलग विमानों से कोलकाता पहुंच गए थे और सोमवार सुबह पीएम मोदी ने सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन किया। इस वर्ष के सम्मेलन का विषय है ‘सुधारों का वर्ष – भविष्य के लिए परिवर्तन’। इसमें संस्थागत सुधारों, गहन एकीकरण, तकनीकी आधुनिकीकरण और बहु-क्षेत्रीय अभियानगत तैयारियों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इस तीन दिवसीय सम्मेलन में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान, रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी भाग ले रहे हैं। इसे सशस्त्र बलों का सर्वोच्च विचार-मंथन मंच माना जाता है, जहां देश का शीर्ष राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व मिलकर रणनीतिक और वैचारिक आदान-प्रदान करता है। रक्षा अधिकारियों ने बताया कि इस सम्मेलन में भविष्य की सुरक्षा चुनौतियों को देखते हुए आवश्यक सुधारों, परिवर्तन और तैयारियों पर व्यापक चर्चा होगी। साथ ही, सशस्त्र बलों के बीच बेहतर तालमेल और संसाधनों के समन्वय को लेकर भी रणनीति बनाई जाएगी। गौरतलब है कि संयुक्त कमांडरों का यह 16वां सम्मेलन है। आखिरी बार यह बैठक 2023 में भोपाल में आयोजित हुई थी। पिछले पांच महीनों में यह प्रधानमंत्री मोदी का चौथा और एक महीने के भीतर दूसरा बंगाल दौरा है। सिराज/ईएमएस 15सितंबर25