नई दिल्ली (ईएमएस)। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के एक होटल में एक युवक की संदिग्ध मृत्यु से हड़कंप मच गया है। पार्टी के बाद युवक बेहोश मिला और अस्पताल में उसकी मौत हो गई। परिवार को शक है कि उसे नशीला पदार्थ दिया गया था। पुलिस जांच कर रही है, लेकिन मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के एक होटल में एक शख्स का शव मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताहिक, शख्स ने पहले अपने दोस्तों के साथ पार्टी की थी उसके बाद उसकी मौत हो गई। दिल्ली पुलिस के मुताबिक मृतक के परिवार को शक है कि पार्टी के दौरान उसे नशीला पदार्थ देकर उसकी हत्या कर दी गई। हालांकि, पुलिस ने कहा कि उसकी मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार शाम होटल में एक व्यक्ति के बेहोश पाए जाने की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची थी। होटल के कमरे में पुलिस ने ब्रह्मपुरी निवासी मोहित गर्ग बेसुध पड़ा पाया। इसके बाद मोहित को जेपीसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे ‘मृत’ घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल में सुरक्षित रखवा दिया गया है। अजीत झा /देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/15/सितम्बर /2025