क्षेत्रीय
15-Sep-2025


जगदलपुर,(ईएमएस)। नगर निगम द्वारा इंद्रावती नदी के किनारे लक्ष्मीनारायण मंदिर अर्थात बाहर मठ परिसर में 5 साल पहले बाल उद्यान विकसित किया गया था। इस उद्यान का अभी उद्घाटन भी नहीं हो पाया है, और यह उजड़ गया है। यह उद्यान इन दिनों जुआरियों और शराबियों का अड्डा बनकर रह गया है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020-21 में प्रवीर वार्ड अंतर्गत इंद्रावती नदी किनारे लक्ष्मीनारायण बाल उद्यान विकसित किया गया था, जिसमें बच्चों के लिए खेल सामग्री के अलावा पैगोडा और आकर्षक फुलवारी रोपी गई थी। करीब 25 लाख रुपए की लागत से विकसित इस उद्यान का उद्घाटन आज तक नहीं हो पाया है और यह लगभग उजड़ चुका है। पनारापारा के लोगों ने बताया कि निगम द्वारा विकसित किया गया यह बाल उद्यान इन दिनों आवारा मवेशियों का ठौर तथा जुआरियों और शराबियों का अड्डा बनकर रह गया है। इसके चलते बच्चे भी उद्यान में जाने से डरते हैं। इस संदर्भ में नगर निगम तथा कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई थी, किंतु इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण अब यहां असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं। सुधीर जैन /चंद्राकर/15 सितम्बर 2025