बस्ती (ईएमएस)। सोमवार को विश्व हिन्दू महासंघ के जिला उपाध्यक्ष और भाजपा नेता राजन गुप्ता ने जिलाधिकारी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा को पत्र देकर मांग किया है कि बिना कोई नोटिस दिये फौव्वरा तिराहे पर अतिक्रमण हटाये जाने के दौरान अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता द्वारा मां बहन की गालियां देकर अपमानित किये जाने के मामले मंें समुचित कार्यवाही किया जाय। राजन गुप्ता ने मामले की सूचना शहर कोतवाल को भी दिया है। राजन गुप्ता ने बताया कि जिलाधिकारी ने मामले की जांच कराकर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। पत्र में भाजपा नेता राजन गुप्ता ने कहा है कि फौव्वारा तिराहे पर नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटवाया जा रहा था, वे मौके पर पहुंचें और पूंछा कि अतिक्रमण हटवाने से पहले क्या सूचना दी गई थी, उसी समय अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता पहुंच गये और उनका कालर पकड़कर गाली देने लगे। उन्होने रेहडी पटरी की दूकान लगाने वालों को भी धमिकियां दी। मांग किया कि समूचे मामले की जांच कराकर कार्यवाही की जाय। पत्र देने वालों में मुख्य रूप से काशी गौड़, पिन्टू चौरसिया, प्रभुदयाल शुक्ल, दीपक गुप्ता, राम बहाल, अविनाश गौड़, कृष्णा, विवेक, अखिलेश मोदनवाल, अनिल कुमार मुन्ना, राजेश कुमार, फारूक, विजय वर्मा, सुनील, राजकुमार, वीरेन्द्र, राहुल, अजमत अली, शालू, सरस्वती देवी आदि शामिल रहे। .../ 15 सितम्बर /2025