राज्य
15-Sep-2025


इन्दौर (ईएमएस) एकलव्य सिंह गौड़ भाजपा नगर उपाध्यक्ष द्वारा कपड़ा मार्केट के व्यापारियों से मुस्लिम युवकों को नौकरी पर नहीं रखने का कहने के मामले में शहर कांग्रेस ने उनके बयान को लोकतांत्रिक देश में तानाशाही बता उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करते पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर प्रदर्शन किया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस कमिश्नर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते ज्ञापन सौंप गौड़ के लव जिहाद और रोजगार को लेकर दिए बयान पर विरोध दर्ज कराया। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 की भाजपा विधायक मालिनी गौड़ के पुत्र और भाजपा नगर उपाध्यक्ष एकलव्य सिंह गौड़ के बयान से जुड़े इस मामले में कांग्रेस का कहना है कि एकलव्य सिंह गौड़ ने हाल ही में शीतला माता बाजार में व्यापारियों की बैठक आयोजित कर कहा था कि दुकानों पर मुस्लिम समाज के लोगों को नौकरी पर न रखें। उन्होंने आरोप लगाया था कि त्योहारों के दौरान बाजारों में महिलाएं खरीदारी करने आती हैं और मुस्लिम युवक लव जिहाद की नीयत से उन्हें निशाना बनाते हैं। इसी बयान कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे, रुबीना इकबाल समेत कई कांग्रेसी जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचे और जोरदार नारेबाजी करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि यह लोकतांत्रिक देश है, किसी व्यक्ति के कहने पर धर्म देखकर रोजगार से हटाना तानाशाही है। उन्होंने मांग की कि ऐसे बयानों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। आनन्द पुरोहित/ 15 सितंबर 2025