स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की टीम ने संभाला मोर्चा, कुएं की सफाई और दवा का छिडक़ाव कराया गुना (ईएमएस) । जिले के मधुसूदनगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 परवरिया में रविवार देर रात अचानक उल्टी-दस्त का प्रकोप फैल गया। गांव में देखते ही देखते 40 से 50 लोग इसकी चपेट में आ गए, जबकि इसी बीच गांव में रहने वाले 55 वर्षीय मोती सिंह सोंधिया की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव पहुंचीं और तात्कालिक उपचार एवं बचाव कार्य शुरू किए। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले दो दिनों से परवरिया में लोग उल्टी और दस्त की शिकायत कर रहे थे, लेकिन गत रात से अचानक मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ गई। सुबह तक यह आंकड़ा 40 से 50 तक पहुंच गया। लोग लगातार बेहोशी और डिहाइड्रेशन से जूझ रहे थे। इसी बीच मोती सिंह की हालत बिगडऩे पर परिवारजन उन्हें इलाज के लिए ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। नगर परिषद और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। सबसे पहले उस कुएं की सफाई कराई गई, जिसका पानी लोग पी रहे थे। कुएं में दवा डाली गई और आसपास की साफ-सफाई भी कराई गई। साथ ही पूरे वार्ड में क्लोरीन का छिडक़ाव किया गया। स्वास्थ्य विभाग ने वार्ड में कैंप लगाकर मरीजों का उपचार शुरू किया और गंभीर मरीजों को मधुसूदनगढ़ अस्पताल रेफर किया गया। अधिकारियों ने बताया कि अब स्थिति नियंत्रण में है और लगातार निगरानी रखी जा रही है। स्वास्थ्य कर्मियों की टीम घर-घर जाकर जांच कर रही है और जरूरतमंदों को ओआरएस, दवाइयां और अन्य आवश्यक उपचार उपलब्ध करा रही है। प्रशासन का कहना है कि यह स्थिति दूषित पानी के कारण उत्पन्न हुई थी, जिसे अब ठीक कर दिया गया है। इस बीच, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को उबला हुआ पानी पीने, खाने-पीने की चीजें ढककर रखने और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की अपील की है। सीताराम नाटानी,ईएमएस