- गोंगपा अध्यक्ष ने एक सप्ताह में मरम्मत नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिला कटघोरा तहसील के पोंड़ी-उपरोड़ा विकासखंड अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-130 से बांगो बांध पहुंच मार्ग की स्थिति पिछले कई वर्षों से पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों ग्रामीणों का आवागमन होता है, लेकिन सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे होने और उनमें पानी व कीचड़ भरने से आवाजाही में भारी कठिनाइयाँ आ रही हैं। इस मार्ग से ग्राम पंचायत बांगो, एतमानगर, लालपुर और पाथा सीधे जुड़े हुए हैं, वहीं क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण बांगो बांध भी इसी मार्ग पर स्थित है। स्थानीय लोगों का आरोप लगाते हुए कहना है कि जर्जर सड़क की समस्या को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (गोंगपा) के जिला अध्यक्ष विद्वान सिंह मरकाम ने जनप्रतिनिधियों के साथ सड़क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों की भारी भीड़ भी मौके पर मौजूद रही। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढों में भरा पानी और कीचड़ देखकर ग्रामीणों ने नाराज़गी जाहिर की। कई ग्रामीणों ने कहा कि बारिश में यह मार्ग दलदल में बदल जाता है और छोटे-बड़े वाहन आए दिन फंस जाते हैं। छात्रों को विद्यालय जाने और मरीजों को चिकित्सालय ले जाने में बड़ी मुश्किलें उठानी पड़ रही हैं। विद्वान सिंह मरकाम ने निरीक्षण पश्चात कहा कि सड़क की हालत बद से बदतर हो चुकी है और प्रशासन द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर सड़क की मरम्मत कार्य प्रारंभ नहीं किया गया, तो गोंडवाना गणतंत्र पार्टी आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि आंदोलन से उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति की पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। गोंगपा जिला अध्यक्ष ने प्रशासन को पत्र लिखकर मांग की है कि इस लंबे समय से उपेक्षित सड़क की मरम्मत शीघ्र कराई जाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके और क्षेत्र का आवागमन सुगम हो सके। ग्रामीणों का कहना है कि यदि सड़क की मरम्मत जल्द शुरू नहीं हुई तो वे भी पार्टी के आंदोलन में शामिल होकर प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे।