क्षेत्रीय
16-Sep-2025
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले के कटघोरा तहसील अंतर्गत बहुउद्देशीय मिनीमाता बांगो परियोजना माचाडोली में आज 16 सितंबर को सुबह 9:10 बजे बहुउद्देशीय मिनीमाता बांगो परियोजना का लेवल 358.29M एवं 91.83% होने के कारण एवं वर्तमान में आवक 59106 क्यूसेक होने के कारण से मुख्य अभियंता बिलासपुर तथा अधीक्षण अभियंता कोरबा से चर्चा एवं अनुमति उपरांत गेटों को खोलकर बाढ के पानी को नियंत्रित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत गेट न. 4 को 0.25 मीटर खोलकर 1485 क्यूसेक, गेट न. 6 को 0.50 मीटर खोलकर 2971 क्यूसेक, और गेट न. 8 को 0.25 मीटर खोलकर 1485 क्यूसेक तथा पॉवर प्लांट हाइड्रेल के द्वारा 9000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इस प्रकार बांध से कुल 14941 क्यूसेक पानी हसदेव नदी में छोड़ा जा रहा है।