क्षेत्रीय
फिरोजाबाद(ईएमएस) थाना उत्तर क्षेत्र के सत्य नगर स्थित सुपर मैक्स अस्पताल में घुटने का ऑपरेशन कराने आए मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान हकीम सिंह के रूप में हुई है। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। स्थिति बिगड़ती देख अस्पताल कर्मी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया है। मामले की जांच पुलिस और स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है।