वाराणसी (ईएमएस)। भारतीय रेल द्वारा मनाये जा रहे स्वच्छता अभियान के द्वितीय चरण के अन्तर्गत 16 सितम्बर, 2025 को पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडलों पर स्वच्छता सम्बन्धीवृहद एवं अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह अभियान रेलवे के सभी क्षेत्रों जैसे- स्टेशनों, ट्रेनों, स्टेशन परिसरों, कॉलोनियों, कार्यालयों, डिपो एवं कारखानों आदि में स्वच्छता के प्रति हमारे प्रयासों को सार्थक करेगा, साथ ही रेल कर्मियों एवं यात्रियों के बीच जागरूकता को भी बढ़ावा देगा। इसी परिप्रेक्ष्य मे वाराणसी मंडल पर भी मंडल रेल प्रबन्धक/वाराणसी आशीष जैन के निर्देश एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ई.एन.एच.एम) अभिषेक राय के नेतृत्व में वाराणसी मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों आजमगढ़, बलिया, बनारस, वाराणसी सिटी, गाजीपुर सिटी, भटनी जंक्शन, छपरा, सीवान, देवरिया सदर, मऊ और प्रयागराज रामबाग स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया इसके अन्तर्गत कोचिंग डिपो में बायो-ट्वायलेट चैम्बर की सफाई की गई, स्टेशनों पर लगाये गये डस्टबिन की धुलाई की गई, रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों को साफ किया गया तथा सभी स्टेशनों, स्टेशन परिसरों एवं ट्रेनों में स्वच्छता कार्य किया गया और यात्रियों को स्वच्छता बनाये रखने के लिये जागरूक किया गया। मण्डल प्रबंधक नें कहा कि स्टेशनों पर प्लास्टिक बोतल क्रशर ठीक से काम कर रहे होने चाहिए और यात्रियों को इन मशीनों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए, ताकि फेंके गए प्लास्टिक से नालियां या पानी के निकास अवरुद्ध न हों। हाइड्रेंट पाइप के रखरखाव और स्टैकिंग का उचित तरीके से निरीक्षण करना। सूखे और गीले डस्टबिन की सफाई का प्रावधान किया जाएगा। साथ ही पटरियों की सफाई और प्लास्टिक की वस्तुओं आदि को हटाने की व्यवस्था भी की जानी चाहिए। सभी जल उपचार संयंत्र, फिल्टर संयंत्रों सहित जल प्रतिष्ठान, जल की पूर्व और पश्चात निस्पंदन गुणवत्ता के लिए स्वच्छता रैली के माध्यम से जनता को स्वच्छ भारत स्वच्छ भारत और आओ, भारतीय रेल को स्वच्छ बनाने के लिए एक कदम और आगे बढ़ें जैसे नारों के साथ स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अतिरिक्त, स्टेशन पर सार्वजनिक घोषणाओं के माध्यम से यात्रियों को स्वच्छता बनाए रखने में मदद करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर वाराणसी मण्डल रेल प्रबंधक आशीष जैन नें कहा कि वाराणसी मण्डल के सभी स्टेशन देश में स्वछता के उत्कृष्ट उदाहरण बनेंगे। डॉ नरसिंह राम / 16 सितम्बर /2025