भोपाल(ईएमएस)। अयोध्या नगर इलाके में रील देखते हुए पैदल जा रही महिला के हाथ से बाइक सवार बदमाश मोबाइल फोन छीन कर रफूचक्कर हो गया। मामले में पुलिस ने 6 दिन बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर जॉच शुरु कर दी है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीमा विश्वकर्मा पत्नी बालकिशन विश्वकर्मा (36) ने अपनी शिकायत में बताया की वह मूल रुप से जिला सागर की रहने वाली है, और अपने पति के साथ अयोध्या नगर में रहती है। उसक पति निजी काम करता है, और वह भी घर के पास मेन रोड पर फास्ट फूड की दुकान लगाती है। बीती 9 सितंबर की रात करीब 10 बजे वह सब्जी खरीदने के लिए घर से निकली थीं। घर से निकलकर पैदल जा रही सीमा टाइम पास करते हुए मोबाइल फोन पर रील देखने लगी। जैसै ही वह थोड़ी दूर पहुंची तभी एक बाइकसवार बदमाश उसने पीछे की और से आया तथा तेजी से झपट्टा मारकर उनका मोबाइल फोन छीन कर चंपत हो गया। महिला शिकायत करने के लिए अयोध्या नगर थाने पहुंची लेकिन उस समय उसके पास मोबाइल का बिल नहीं था। बाद में सीमा ने मोबाइल फोन का बिल ढूंढ़कर थाने पहुंची। इसके बाद मामला कायम कर पुलिस आरोपी की पहचान के लिये घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। जुनेद / 16 सितंबर