क्षेत्रीय
16-Sep-2025
...


-अधिकारियों को ग्रामीणों ने सुनाई खरी-खोटी कोरबा (ईएमएस) सार्वजनिक क्षेत्र के वृहद उपक्रम कोल् इंडिया की अनुसांगिक कंपनी एसईसीएल बिलासपुर के अधीन कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में स्थापित खुले मुहाने की गेवरा कोयला परियोजना अंतर्गत एसईसीएल की मेगा कुसमुंडा परियोजना खदान में हुई ब्लास्टिंग पश्चात पूरा क्षेत्र दहल गया। कई ग्राम तक इसके कंपन्न को महसूस किया गया। उक्त हैवी ब्लास्टिंग से घबराए ग्रामीण आक्रोशित मुद्रा में खदान के समीप पहुंचे और वहां मौजूद खदान के अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि हमेशा ब्लास्टिंग दोपहर लगभग 2 बजे की जाती है लेकिन मंगलवार को सुबह 8:15 पर ही हैवी ब्लास्टिंग कर दी गई। ब्लास्टिंग के समय 3 किलोमीटर क्षेत्र को खाली कराया जाता है, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। खदान से प्रभावित ग्राम जटराज के लोगों ने बताया की हैवी ब्लास्टिंग से ग्राम सोनपुरी, पाली, पढ़ानियां सहित कई अन्य ग्राम के लोग दहशत में है। प्रभावित ग्रामीणों ने जिलाधीश कार्यालय पहुंचकर हैवी ब्लास्टिंग की शिकायत की। ग्रामीणों का आरोप है की एसईसीएल ने जमीन का अधिग्रहण तो कर लिया है लेकिन अभी कई लोगों को मुआवजा नौकरी व वसाहट की सुविधा प्रदान नहीं की गई है, जिसके कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 16 सितंबर / मित्तल