- वारदात के बाद आरोपी पति पहुंच गया थाने भोपाल(ईएमएस)। निशातपुरा थाना इलाके में आपसी विवाद के बाद पत्नि के मायके जाने से नाराज गुस्साये पति ने ससुराल पहुचंकर पत्नी पर छुरी से ताबतोड़ वार कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया। पत्नि पर धारदार हथियार से वार कर आरोपी पति छुरी लेकर थाने पहुच गया। जहॉ पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, वही घायल विवाहिता को इलाज के लिये परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहॉ उसका इलाज जारी है। मिली जानकारी के अनुसार चंदू कुरैशी अपनी पत्नी शिफा कुरैशी के साथ छोला मंदिर थाना क्षेत्र में स्थित हाउसिंग कालोनी में रहता है। दंपत्ति के बीच हुई अनबन के बाद गुस्से में आकर उसकी पत्नी शिफा बिलाल कालोनी निशातपुरा में स्थित मायके आकर रहने लगी थी। पत्नि के मायके जाकर रहने की बात से पति चंदू नाराज चल रहा था। मंगलवार दोपहर करीब 3 तीन बजे चंदू पत्नी से बातचीत करने के लिये ससुराल जा पहुचां। यहॉ बातचीत के दौरान पति पत्नी के बीच एक बार फिर विवाद हो गया। इस से पहले की परिवार के लोग कुछ समझ पाते गुस्साये चंदू ने अपने साथ लाई छुरी निकाली और पत्नी पर ताबतोड़ वार कर दिए। हमले में पत्नी के सिर पेट और पीठ पर गंभीर चोट आने से वह बुरी तरह जख्मी हो गई है। घायल महिला को उसके परिजनों ने तुरंत अस्पताल पहुचायां जहॉ उसे भर्ती किया गया है। इधर आरोपी पति हमले के बाद ससुराल से भागकर छुरी सहित खुद ही थाने पहुच गया। शुरुआती पूछताछ में यह बात सामने आई है की पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्यवाही करने में जुटी हैं। जुनेद / 16 सितंबर