कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले के बालकोनगर क्षेत्र में संचालित वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) और राजेंद्र मैकेनिक प्राइवेट लिमिटेड (आरएमपीएल) ने संयुक्त रूप से अभियंता दिवस का आयोजन बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ किया। यह कार्यक्रम अभियंत्रण क्षेत्र के महानायक भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया को समर्पित रहा, जिनकी प्रेरणादायक गाथा आज भी इंजीनियरिंग जगत को नई दिशा देती है। उक्त आयोजित कार्यक्रम में बालको के निकेत श्रीवास्तव (एसबीयू हेड), कामेश्वर राव (हेड सर्विसेज), अनुज शूद (रूम इंचार्ज पेंटागन), रविकांत साहू (मैकेनिकल रिलाइनिंग) सहित अन्य अनेक वरिष्ठ अधिकारी की गरिमामयी उपस्थिति रही। वहीं आरएमपीएल की ओर से प्रबंध निदेशक (एमडी) महेश शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी चंदन शर्मा और एचओडी मुकेश सिंह ने अपनी सहभागिता निभाई। इस अवसर पर दोनों कंपनियों के अधिकारी/कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त रूप से किया गया और इसके बाद उद्बोधन सत्र में आरएमपीएल कंपनी के प्रबंध निदेशक महेश शर्मा ने अभियंता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने सर विश्वेश्वरैया के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनके विज़न और समर्पण के कारण देश ने न सिर्फ आधुनिक इंजीनियरिंग का स्वरूप पाया, बल्कि उद्योगों, सिंचाई परियोजनाओं, सड़क, पुल-पुलिया और भवन निर्माण जैसे क्षेत्रों में क्रांतिकारी बदलाव भी देखा। तद्पश्चात वक्ताओं ने बताया कि इंजीनियर देश की प्रगति की धुरी हैं। गांवों और शहरों का विकास कल-कारखानों, उद्योगों और आधारभूत संरचनाओं के निर्माण से ही संभव है। अभियंता समाज के लिए ऐसे सपनों को साकार करते हैं, जो आने वाली पीढ़ियों की जीवनशैली को बदलने में मददगार होते हैं। इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों ने अभियंताओं के योगदान की सराहना की और कर्मचारियों को निरंतर नवाचार और परिश्रम की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अंत में अभियंता दिवस की शुभकामनाओं के साथ आयोजन का समापन किया गया। 16 सितंबर / मित्तल